ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 8:26 - सरल हिन्दी बाइबल

इसके बाद वे गिरासेन प्रदेश में आए, जो गलील झील के दूसरी ओर है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

फिर वे गिरासेनियों के प्रदेश में पहुँचे जो गलील झील के सामने परले पार था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर वे गिरासेनियों के देश में पहुंचे, जो उस पार गलील के साम्हने है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वे नाव से उतर कर गेरासेनियों के प्रदेश में पहुँचे, जो झील के उस पार गलील प्रदेश के सामने है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर वे गिरासेनियों के देश में पहुँचे, जो उस पार गलील के सामने है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर वे गिरासेनियों के क्षेत्र में पहुँचे, जो गलील के सामने है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर वे गिरासेनियों के देश में पहुँचे, जो उस पार गलील के सामने है।

अध्याय देखें



लूका 8:26
4 क्रॉस रेफरेंस  

“कहां है तुम्हारा विश्वास?” प्रभु येशु ने अपने शिष्यों से प्रश्न किया. भय और अचंभे में वे एक दूसरे से पूछने लगे, “कौन हैं यह, जो बवंडर और लहरों तक को आदेश देते हैं और वे भी उनके आदेशों का पालन करती हैं!”


जब प्रभु येशु तट पर उतरे, उनकी भेंट एक ऐसे व्यक्ति से हो गई, जिसमें अनेक दुष्टात्मा समाये हुए थे. दुष्टात्मा से पीड़ित व्यक्ति उनके पास आ गया. यह व्यक्ति लंबे समय से कपड़े न पहनता था. वह मकान में नहीं परंतु कब्रों की गुफाओं में रहता था.