ज्ञानवर्धन के लिए किसी मूर्ख के धन का क्या लाभ? जब उसे ज्ञान का मूल्य ही ज्ञात नहीं है.
लूका 7:35 - सरल हिन्दी बाइबल फिर भी ज्ञान की सच्चाई उसकी सभी संतानों द्वारा प्रकट की गई है.” पवित्र बाइबल बुद्धि की उत्तमता तो उसके परिणाम से ही सिद्ध होती है।” Hindi Holy Bible पर ज्ञान अपनी सब सन्तानों से सच्चा ठहराया गया है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु परमेश्वर की प्रज्ञ उसकी समस्त प्रजा द्वारा प्रमाणित हुई है।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर ज्ञान अपनी सब सन्तानों द्वारा सच्चा ठहराया गया है।” नवीन हिंदी बाइबल परंतु बुद्धि अपनी सब संतानों के द्वारा सच्ची ठहरती है।” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर ज्ञान अपनी सब सन्तानों से सच्चा ठहराया गया है।” |
ज्ञानवर्धन के लिए किसी मूर्ख के धन का क्या लाभ? जब उसे ज्ञान का मूल्य ही ज्ञात नहीं है.
बुद्धिमान कौन है? उन्हें इन बातों का अनुभव करने दो. समझदार कौन है? उन्हें समझने दो. याहवेह के रास्ते सही हैं; धर्मी उन पर चलते हैं, परंतु विद्रोही उन पर ठोकर खाकर गिरते हैं.
मनुष्य का पुत्र खाते-पीते आया, और उन्होंने घोषित कर दिया, ‘अरे, वह तो पेटू और पियक्कड़ है; वह तो चुंगी लेनेवालों और अपराधी व्यक्तियों का मित्र है!’ बुद्धि अपने कामों से सही साबित होती है.”
जब सभी लोगों ने, यहां तक कि चुंगी लेनेवालों ने, प्रभु येशु के वचन, सुने तो उन्होंने योहन का बपतिस्मा लेने के द्वारा यह स्वीकार किया कि परमेश्वर की योजना सही है.
मनुष्य के पुत्र का खान-पान सामान्य है और तुम घोषणा करते हैं, ‘अरे, वह तो पेटू और पियक्कड़ है; वह तो चुंगी लेनेवालों और अपराधी व्यक्तियों का मित्र है!’ बुद्धि अपनी संतान द्वारा साबित हुई है
एक फ़रीसी ने प्रभु येशु को भोज पर आमंत्रित किया. प्रभु येशु आमंत्रण स्वीकार कर वहां गए और भोजन के लिए बैठ गए.