लूका 6:36 - सरल हिन्दी बाइबल कृपालु बनो, ठीक वैसे ही, जैसे तुम्हारे पिता कृपालु हैं. पवित्र बाइबल जैसे तुम्हारा परम पिता दयालु है, वैसे ही तुम भी दयालु बनो। Hindi Holy Bible जैसा तुम्हारा पिता दयावन्त है, वैसे ही तुम भी दयावन्त बनो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दयालु बनो, जैसे तुम्हारा स्वर्गिक पिता दयालु है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जैसा तुम्हारा पिता दयावन्त है, वैसे ही तुम भी दयावन्त बनो। नवीन हिंदी बाइबल दयालु बनो, जैसे तुम्हारा पिता भी दयालु है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जैसा तुम्हारा पिता दयावन्त है, वैसे ही तुम भी दयावन्त बनो। |
सही तो यह है कि तुम अपने शत्रुओं से प्रेम करो, उनका उपकार करो और कुछ भी वापस प्राप्त करने की आशा किए बिना उन्हें कर्ज़ दे दो. तब तुम्हारा ईनाम असाधारण होगा और तुम परम प्रधान की संतान ठहराए जाओगे क्योंकि वह उनके प्रति भी कृपालु हैं, जो उपकार नहीं मानते और बुरे हैं.
“किसी का न्याय मत करो तो तुम्हारा भी न्याय नहीं किया जाएगा. किसी पर दोष मत लगाओ तो तुम पर भी दोष नहीं लगाया जाएगा. क्षमा करो तो तुम्हें भी क्षमा किया जाएगा.
सब प्रकार की कड़वाहट, रोष, क्रोध, झगड़ा, निंदा, आक्रोश तथा बैरभाव को स्वयं से अलग कर दो.
इसके विपरीत ईश्वरीय ज्ञान सबसे पहले शुद्ध और फिर शांति फैलानेवाला, कोमल, विवेकशील, भले काम व दया से भरा हुआ, निष्पक्ष तथा कपट रहित होता है.