तब याहवेह का प्रताप प्रकट होगा, तथा सब जीवित प्राणी इसे एक साथ देख सकेंगे. क्योंकि यह याहवेह के मुंह से निकला हुआ वचन है.”
लूका 3:6 - सरल हिन्दी बाइबल हर एक मनुष्य के सामने परमेश्वर का उद्धार स्पष्ट हो जाएगा.’ ” पवित्र बाइबल और सभी लोग परमेश्वर के उद्धार का दर्शन करेंगे!’” Hindi Holy Bible और हर प्राणी परमेश्वर के उद्धार को देखेगा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और सब प्राणी परमेश्वर के उद्धार के दर्शन करेंगे।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और हर प्राणी परमेश्वर के उद्धार को देखेगा’।” नवीन हिंदी बाइबल और सब प्राणी परमेश्वर के उद्धार को देखेंगे।” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और हर प्राणी परमेश्वर के उद्धार को देखेगा।’” (यशा. 40:3-5) |
तब याहवेह का प्रताप प्रकट होगा, तथा सब जीवित प्राणी इसे एक साथ देख सकेंगे. क्योंकि यह याहवेह के मुंह से निकला हुआ वचन है.”
याहवेह ने कहा: “याकोब के गोत्रों का उद्धार करने और इस्राएल के बचे हुओं को वापस लाने के लिए मेरा सेवक बना यह तो मामूली बात है. मैं तो तुम्हें देशों के लिए ज्योति ठहराऊंगा, ताकि मेरा उद्धार पृथ्वी के एक कोने से दूसरे कोने तक फैल जाए.”
याहवेह ने अपना पवित्र हाथ सभी देशों को दिखा दिया है, कि पृथ्वी के दूर-दूर देश के सब लोग हमारे परमेश्वर के द्वारा किए गये उद्धार को देखेंगे.
मसीह येशु ने उन्हें आदेश दिया, “सारे जगत में जाकर सारी सृष्टि में सुसमाचार का प्रचार करो.
यहूदी तथा यूनानी में कोई भेद नहीं रह गया क्योंकि एक ही प्रभु सबके प्रभु हैं, जो उन सबके लिए, जो उनकी दोहाई देते हैं, अपार संपदा हैं.
किंतु अब प्रश्न यह है: क्या उन्होंने सुना नहीं? निःसंदेह उन्होंने सुना है: उनका शब्द सारी पृथ्वी में तथा, उनका संदेश पृथ्वी के छोर तक पहुंच चुका है.