ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 24:34 - सरल हिन्दी बाइबल

“हां, यह सच है! प्रभु मरे हुओं में से दोबारा जीवित हो गए हैं और शिमओन को दिखाई भी दिए हैं.”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जो कह रहे थे, “हे प्रभु, वास्तव में जी उठा है। उसने शमौन को दर्शन दिया है।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वे कहते थे, प्रभु सचमुच जी उठा है, और शमौन को दिखाई दिया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जो यह कह रहे थे, “प्रभु सचमुच जी उठे हैं और सिमोन को दिखाई दिये हैं।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वे कहते थे, “प्रभु सचमुच जी उठा है, और शमौन को दिखाई दिया है।”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

जिनका कहना था कि प्रभु वास्तव में जी उठा है और शमौन को दिखाई दिया है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वे कहते थे, “प्रभु सचमुच जी उठा है, और शमौन को दिखाई दिया है।”

अध्याय देखें



लूका 24:34
7 क्रॉस रेफरेंस  

मगर अब उनके शिष्यों और पेतरॉस को यह सूचना दे दीजिए कि वह उनके पहले ही गलील प्रदेश पहुंच जाएंगे. उनसे आपकी भेंट वहीं होगी—ठीक वैसा ही जैसा उन्होंने कहा था.”


वह यहां नहीं हैं—वह दोबारा जीवित हो गए हैं. याद कीजिए जब वह आपके साथ गलील प्रदेश में थे, उन्होंने आपसे क्या कहा था:


उसे देख प्रभु येशु करुणा से भर उठे. उन्होंने उससे कहा, “रोओ मत!”


योहन ने अपने दो शिष्यों को प्रभु के पास इस प्रश्न के साथ भेजा, “क्या आप वही हैं जिनके आगमन की प्रतीक्षा की जा रही है, या हम किसी अन्य की प्रतीक्षा करें?”


मसीह येशु इन प्रेरितों के सामने अपने प्राणों के अंत तक की यातना के बाद अनेक अटल सबूतों के साथ चालीस दिन स्वयं को जीवित प्रकट करते रहे तथा परमेश्वर के राज्य संबंधी विषयों का वर्णन करते रहे.


और तब कैफ़स पर, इसके बाद बारह शिष्यों पर,