पेतरॉस आंगन में बैठे हुए थे. एक दासी वहां से निकली और पेतरॉस से पूछने लगी, “तुम भी तो उस गलीलवासी येशु के साथ थे न?”
लूका 23:6 - सरल हिन्दी बाइबल यह सुनते ही पिलातॉस ने प्रश्न किया, “क्या यह व्यक्ति गलीलवासी है?” पवित्र बाइबल पिलातुस ने यह सुनकर पूछा, “क्या यह व्यक्ति गलील का है?” Hindi Holy Bible यह सुनकर पीलातुस ने पूछा, क्या यह मनुष्य गलीली है? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पिलातुस ने यह सुन कर पूछा, “क्या यह मनुष्य गलील-निवासी है?” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह सुनकर पिलातुस ने पूछा, “क्या यह मनुष्य गलीली है?” नवीन हिंदी बाइबल यह सुनकर पिलातुस ने पूछा कि क्या यह मनुष्य गलीली है, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह सुनकर पिलातुस ने पूछा, “क्या यह मनुष्य गलीली है?” |
पेतरॉस आंगन में बैठे हुए थे. एक दासी वहां से निकली और पेतरॉस से पूछने लगी, “तुम भी तो उस गलीलवासी येशु के साथ थे न?”
उसी समय वहां उपस्थित कुछ लोगों ने प्रभु येशु को उन गलीलवासियों की याद दिलायी, जिनका लहू पिलातॉस ने उन्हीं के बलिदानों में मिला दिया था.
किंतु वे दृढतापूर्वक कहते रहे, “यह सारे यहूदिया प्रदेश में लोगों को अपनी शिक्षाओं द्वारा भड़का रहा है. यह सब इसने गलील प्रदेश में प्रारंभ किया और अब यहां भी आ पहुंचा है.”
यह मालूम होने पर कि प्रभु येशु हेरोदेस के अधिकार क्षेत्र के हैं, उसने उन्हें हेरोदेस के पास भेज दिया, जो इस समय येरूशलेम नगर में ही था.
इसके बाद गलीलवासी यहूदाह ने जनगणना के अवसर पर सिर उठाया और लोगों को भरमा दिया. वह भी मारा गया और उसके अनुयायी भी तितर-बितर हो गए.