उत्सव पर परंपरा के अनुसार राज्यपाल की ओर से उस बंदी को, जिसे लोग चाहते थे, छोड़ दिया जाता था.
लूका 23:17 - सरल हिन्दी बाइबल उत्सव के अवसर पर एक बंदी को मुक्त कर देने की प्रथा थी.] पवित्र बाइबलHindi Holy Bible तब सब मिलकर चिल्ला उठे, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पर्व के अवसर पर पिलातुस को यहूदियों के लिए एक बन्दी को रिहा करना पड़ता था।] पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) [पिलातुस पर्व के समय उनके लिये एक बन्दी को छोड़ने पर विवश था।] नवीन हिंदी बाइबल [पर्व के समय वह उनके लिए किसी एक बंदी को छोड़ दिया करता था।] इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पिलातुस पर्व के समय उनके लिए एक बन्दी को छोड़ने पर विवश था। |
उत्सव पर परंपरा के अनुसार राज्यपाल की ओर से उस बंदी को, जिसे लोग चाहते थे, छोड़ दिया जाता था.
भीड़ एक शब्द में चिल्ला उठी, “उसे मृत्यु दंड दीजिए और हमारे लिए बार-अब्बास को मुक्त कर दीजिए!”
किंतु तुम्हारी एक परंपरा है कि फ़सह के अवसर पर मैं तुम्हारे लिए किसी एक कैदी को रिहा करूं. इसलिये क्या तुम चाहते हो कि मैं तुम्हारे लिए यहूदियों का राजा रिहा कर दूं?”