ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 22:21 - सरल हिन्दी बाइबल

वह, जो मुझे पकड़वाएगा हमारे साथ इस भोज में शामिल है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“किन्तु देखो, मुझे जो धोखे से पकड़वायेगा, उसका हाथ यहीं मेज़ पर मेरे साथ है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पर देखो, मेरे पकड़वाने वाले का हाथ मेरे साथ मेज पर है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“देखो, मेरा विश्‍वासघाती मेरे साथ है, और उसका हाथ मेज पर है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पर देखो, मेरे पकड़वानेवाले का हाथ मेरे साथ मेज पर है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर भी देखो, मुझे पकड़वानेवाले का हाथ मेरे साथ मेज़ पर है;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पर देखो, मेरे पकड़वानेवाले का हाथ मेरे साथ मेज पर है। (भज. 41:9)

अध्याय देखें



लूका 22:21
9 क्रॉस रेफरेंस  

मेरे सभी सहयोगी मेरे विद्वेषी हो गए हैं; मुझे जिन-जिन से प्रेम था, वे अब मेरे विरुद्ध हो चुके हैं.


यहां तक कि जो मेरा परम मित्र था, जिस पर मैं भरोसा करता था, जिसके साथ मैं भोजन करता था, उसी ने मुझ पर लात उठाई है.


संध्या होने पर मसीह येशु अपने बारहों शिष्यों के साथ वहां आए.


मसीह येशु ने उत्तर दिया, “जिसे मैं यह रोटी डुबोकर दूंगा, वह.” तब उन्होंने रोटी शिमओन के पुत्र कारियोतवासी यहूदाह को दे दी.