ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 19:19 - सरल हिन्दी बाइबल

“स्वामी ने उत्तर दिया, ‘तुम पांच नगरों की ज़िम्मेदारी संभालो.’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

फिर उसने इससे कहा, ‘तू पाँच नगरों के ऊपर होगा।’

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उस ने कहा, कि तू भी पांच नगरों पर हाकिम हो जा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

स्‍वामी ने उससे भी कहा, ‘तुम पाँच नगरों पर शासन करो।’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसने उससे भी कहा, ‘तू भी पाँच नगरों पर हाकिम हो जा।’

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उसने उससे भी कहा, ‘तू भी पाँच नगरों का अधिकारी बन।’

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसने उससे कहा, ‘तू भी पाँच नगरों पर अधिकार रख।’

अध्याय देखें



लूका 19:19
8 क्रॉस रेफरेंस  

धर्मियों को यह बताओ कि उनका अच्छा ही होगा, क्योंकि उन्हें उनके कामों का प्रतिफल मिलेगा.


“दूसरे दास ने आकर बताया, ‘स्वामी, आपके द्वारा दिए गए सोने के सिक्कों से मैंने पांच और कमाए हैं.’


“तब एक अन्य दास आया और स्वामी से कहने लगा, ‘स्वामी, यह है आपका दिया हुआ सोने का सिक्का, जिसे मैंने बड़ी ही सावधानी से कपड़े में लपेट, संभाल कर रखा है.


इसलिये मेरे प्रिय भाई बहनो, इस सच्चाई के प्रकाश में कि प्रभु में तुम्हारा परिश्रम व्यर्थ नहीं है, तुम प्रभु के काम में उन्‍नत होते हुए हमेशा दृढ़ तथा स्थिर रहो.


वह, जो रोपता है तथा वह, जो सींचता है एक ही उद्देश्य के लिए काम करते हैं किंतु दोनों ही को अपनी-अपनी मेहनत के अनुसार प्रतिफल प्राप्‍त होगा.


याद रहे: वह, जो थोड़ा बोता है, थोड़ा ही काटेगा तथा वह, जो बहुत बोता है, बहुत काटेगा.


अपने प्रति सावधान रहो, कहीं तुम हमारी उपलब्धियों को खो न बैठो, परंतु तुम्हें सारे पुरस्कार प्राप्‍त हों.