इसके उत्तर में न तो फ़रीसी कुछ कह सके और न ही इसके बाद किसी को भी उनसे कोई प्रश्न करने का साहस हुआ.
लूका 14:6 - सरल हिन्दी बाइबल उनके पास इस प्रश्न का कोई उत्तर न था. पवित्र बाइबल वे इस पर उससे तर्क नहीं कर सके। Hindi Holy Bible वे इन बातों का कुछ उत्तर न दे सके॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और वे इसका कोई उत्तर नहीं दे सके। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे इन बातों का कुछ उत्तर न दे सके। नवीन हिंदी बाइबल परंतु वे इन बातों का कुछ भी उत्तर न दे सके। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वे इन बातों का कुछ उत्तर न दे सके। |
इसके उत्तर में न तो फ़रीसी कुछ कह सके और न ही इसके बाद किसी को भी उनसे कोई प्रश्न करने का साहस हुआ.
प्रभु येशु के ये शब्द सुन उनके सभी विरोधी लज्जित हो गए. सारी भीड़ प्रभु येशु द्वारा किए जा रहे इन महान कामों को देख आनंदित थी.
भीड़ की उपस्थिति में वे प्रभु येशु को उनकी बातों के कारण पकड़ने में असफल रहे. प्रभु येशु के इस उत्तर से वे चकित थे और आगे कुछ भी न कह पाए.
क्योंकि तुम्हें अपने बचाव में कहने के विचार तथा बुद्धि मैं दूंगा, जिसका तुम्हारे विरोधी न तो सामना कर सकेंगे और न ही खंडन.
वे स्तेफ़ानॉस की बुद्धिमत्ता तथा पवित्र आत्मा से प्रेरित बातों का सामना करने में विफल रहे.