मुझसे वह सब अत्यंत दूर कर दीजिए, जो झूठ है, असत्य है; न तो मुझे निर्धनता में डालिए और न मुझे धन दीजिए, मात्र मुझे उतना ही भोजन प्रदान कीजिए, जितना आवश्यक है.
लूका 11:3 - सरल हिन्दी बाइबल हमारा रोज़ का भोजन हमें हर दिन दिया कीजिए. पवित्र बाइबल हमारी दिन भर की रोटी प्रतिदिन दिया कर। Hindi Holy Bible हमारी दिन भर की रोटी हर दिन हमें दिया कर। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हमें प्रतिदिन हमारा दैनिक भोजन दिया कर। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ‘हमारी दिन भर की रोटी हर दिन हमें दिया कर, नवीन हिंदी बाइबल हमारी दिन भर की रोटी प्रतिदिन हमें दिया कर। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ‘हमारी दिन भर की रोटी हर दिन हमें दिया कर। |
मुझसे वह सब अत्यंत दूर कर दीजिए, जो झूठ है, असत्य है; न तो मुझे निर्धनता में डालिए और न मुझे धन दीजिए, मात्र मुझे उतना ही भोजन प्रदान कीजिए, जितना आवश्यक है.
वही ऊंचे स्थान में रहेगा, व चट्टानों में शरण पायेगा. उसे रोटी, और पानी की कमी नहीं होगी.
इसलिये कल की चिंता न करो—कल अपनी चिंता स्वयं करेगा क्योंकि हर एक दिन अपने साथ अपना ही पर्याप्त दुःख लिए हुए आता है.
बेरोयावासी यहूदी थेस्सलोनिकेयुस के लोगों की तुलना में अधिक महान चरित्र के थे. उन्होंने प्रभु के वचन को बड़ी लालसा से स्वीकार कर लिया. बातों की सच्चाई की पुष्टि के उद्देश्य से वे हर दिन पवित्र शास्त्र का गंभीरता से अध्ययन किया करते थे.