ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




रोमियों 16:22 - सरल हिन्दी बाइबल

इस पत्र के लिखनेवाले, तेर्तियॉस का तुम्हें प्रभु में नमस्कार.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इस पत्र के लेखक मुझ तिरतियुस का प्रभु में तुम्हें नमस्कार।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मुझ पत्री के लिखने वाले तिरितयुस का प्रभु में तुम को नमस्कार।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं, तेरतियुस, जिसने यह पत्र लिपिबद्ध किया, प्रभु में आप लोगों को नमस्‍कार कहता हूँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मुझ पत्री के लिखनेवाले तिरतियुस का, प्रभु में तुम को नमस्कार।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इस पत्र को लिखनेवाले मुझ तिरतियुस का प्रभु में तुम्हें नमस्कार।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मुझ पत्री के लिखनेवाले तिरतियुस का प्रभु में तुम को नमस्कार।

अध्याय देखें



रोमियों 16:22
7 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु में मेरे प्रिय आम्पलियातॉस को नमस्कार.


मैं, पौलॉस तुम्हें अपने हाथ से यह नमस्कार लिख रहा हूं.


ध्यान दो कि कैसे बड़े आकार के अक्षरों में मैंने तुम्हें अपने हाथों से यह लिखा है!


तथा वचन और काम में जो कुछ करो, वह सब प्रभु येशु मसीह के नाम में पिता परमेश्वर का आभार मानते हुए करो.


मैं, पौलॉस, अपने ही हाथ से यह शुभकामना लिख रहा हूं. मैं बेड़ियों में हूं, मुझे प्रार्थना में याद रखना. तुम पर अनुग्रह निरंतर बना रहे.


मैं, पौलॉस, अपने हाथों से नमस्कार लिख रहा हूं. मेरे हर एक पत्र का पहचान चिह्न यही है. यही मेरे लिखने का तरीका है.


मैं, पौलॉस, अपने हाथ से यह लिख रहा हूं कि मैं वह कर्ज़ चुका दूंगा—मुझे तुम्हें यह याद दिलाना आवश्यक नहीं कि तुम्हारा सारा जीवन मेरा कर्ज़दार है.