किंतु योहन ने इसका इनकार करते हुए कहा, “आवश्यक तो यह है कि मैं आपसे बपतिस्मा लूं. यहां तो आप मुझसे बपतिस्मा लेने आए हैं!”
रोमियों 15:22 - सरल हिन्दी बाइबल यही वह कारण है कि तुमसे भेंट करने के लिए मेरे आने में बाधा पड़ती रही. पवित्र बाइबल मेरे ये कर्तव्य मुझे तुम्हारे पास आने से बार बार रोकते रहे हैं। Hindi Holy Bible इसी लिये मैं तुम्हारे पास आने से बार बार रूका रहा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यही कारण है कि अब तक आप लोगों के यहाँ मेरे आगमन में बराबर बाधा पड़ी है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसी लिये मैं तुम्हारे पास आने से बार बार रुका रहा। नवीन हिंदी बाइबल यही कारण है कि मैं तुम्हारे पास आने में बार-बार बाधित होता रहा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए मैं तुम्हारे पास आने से बार बार रोका गया। |
किंतु योहन ने इसका इनकार करते हुए कहा, “आवश्यक तो यह है कि मैं आपसे बपतिस्मा लूं. यहां तो आप मुझसे बपतिस्मा लेने आए हैं!”
प्रिय भाई बहिनो, मैं नहीं चाहता कि तुम इस बात से अनजान रहो कि मैंने अनेक बार तुम्हारे पास आने की योजना बनाई है कि मैं तुम्हारे बीच वैसे ही उत्तम परिणाम देख सकूं जैसे मैंने बाकी गैर-यहूदियों में देखे हैं किंतु अब तक इसमें रुकावट ही पड़ती रही है.