एक योद्धा से बेहतर वह है, जो विलंब से क्रोध करता है; जिसने एक नगर को अधीन कर लिया है, उससे भी उत्तम है जिसने अपनी अंतरात्मा पर नियंत्रण कर लिया है!
रोमियों 12:21 - सरल हिन्दी बाइबल बुराई से न हारकर बुराई को भलाई के द्वारा हरा दो. पवित्र बाइबल बुराई से मत हार बल्कि अपनी नेकी से बुराई को हरा दे। Hindi Holy Bible बुराई से न हारो परन्तु भलाई से बुराई का जीत लो॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आप बुराई से हार न मानें, बल्कि भलाई द्वारा बुराई पर विजय प्राप्त करें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बुराई से न हारो, परन्तु भलाई से बुराई को जीत लो। नवीन हिंदी बाइबल बुराई से न हार, बल्कि भलाई से बुराई को जीत ले। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बुराई से न हारो परन्तु भलाई से बुराई को जीत लो। |
एक योद्धा से बेहतर वह है, जो विलंब से क्रोध करता है; जिसने एक नगर को अधीन कर लिया है, उससे भी उत्तम है जिसने अपनी अंतरात्मा पर नियंत्रण कर लिया है!
यदि तुम्हारा शत्रु भूखा है, उसे भोजन कराओ, यदि वह प्यासा है, उसे पानी दो; ऐसा करके तुम उसके सिर पर अंगारों का ढेर लगा दोगे.
तुममें से प्रत्येक प्रशासनिक अधिकारियों के अधीन रहे. यह इसलिये कि परमेश्वर द्वारा ठहराए अधिकारी के अलावा अन्य कोई अधिकारी नहीं है. वर्तमान अधिकारी परमेश्वर के द्वारा ही ठहराए गए हैं.
बुराई का बदला बुराई से तथा निंदा का उत्तर निंदा से न दो; परंतु इसके विपरीत, उन्हें आशीष ही दो क्योंकि इसी के लिए तुम बुलाए गए हो कि तुम्हें मीरास में आशीष प्राप्त हो,