विवेकशीलता में मूर्ख की कोई रुचि नहीं होती. उसे तो मात्र अपने ही विचार व्यक्त करने की धुन रहती है.
रोमियों 1:31 - सरल हिन्दी बाइबल निर्बुद्धि, विश्वासघाती, कठोरता और निर्दयता. पवित्र बाइबल वे मुढ़, वचन-भंग करने वाले, प्रेम-रहित और निर्दय हैं। Hindi Holy Bible निर्बुद्धि, विश्वासघाती, मायारिहत और निर्दय हो गए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और विवेकहीन तथा विश्वासघाती हैं। उन में प्रेम और दया का अभाव है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) निर्बुद्धि, विश्वासघाती, मयारहित और निर्दय हो गए। नवीन हिंदी बाइबल नासमझ, विश्वासघाती, प्रेम-रहित और निर्दयी हो गए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 निर्बुद्धि, विश्वासघाती, स्वाभाविक व्यवहार रहित, कठोर और निर्दयी हो गए। |
विवेकशीलता में मूर्ख की कोई रुचि नहीं होती. उसे तो मात्र अपने ही विचार व्यक्त करने की धुन रहती है.
जब इसकी शाखाएं सूख जाएंगी, तब महिलाएं आकर इन्हें आग जलाने के लिए काम में लेंगी. क्योंकि ये निर्बुद्धि लोग हैं; इसलिये उनका सृष्टि करनेवाला उन पर अनुग्रह नहीं करेगा, जिन्होंने उन्हें सृजा, वे उन पर दया नहीं करेंगे.
मार्ग सुनसान पड़े हैं, और सब वायदों को तोड़ दिया गया है. उसे नगरों से घृणा हो चुकी है, मनुष्य के प्रति उसमें कोई सम्मान नहीं है.
“क्योंकि निर्बुद्धि है मेरी प्रजा; वह मुझे नहीं जानती. वे मूर्ख बालक हैं; उनमें समझ का अभाव है. अधर्म के लिए उनमें बुद्धि अवश्य है; किंतु सत्कर्म उनसे किया नहीं जाता है.”
इसके उत्तर में मसीह येशु ने कहा, “क्या तुममें भी बुद्धि का इतना अभाव है? क्या तुम्हें समझ नहीं आया कि जो कुछ मनुष्य में बाहर से प्रवेश करता है, उसे अशुद्ध नहीं कर सकता