सातवें महीने, एथनिम नामक महीने में, उस उत्सव के अवसर पर, सारी इस्राएली प्रजा राजा शलोमोन के सामने इकट्ठी हुई.
यूहन्ना 7:2 - सरल हिन्दी बाइबल यहूदियों का एक पर्व—झोपड़ियों का उत्सव—पास था. पवित्र बाइबल यहूदियों का खेमों का पर्व आने वाला था। Hindi Holy Bible और यहूदियों का मण्डपों का पर्व निकट था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यहूदियों का मण्डप-पर्व निकट था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहूदियों का झोपड़ियों का पर्व निकट था। नवीन हिंदी बाइबल यहूदियों का झोपड़ियों का पर्व निकट था। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यहूदियों का झोपड़ियों का पर्व निकट था। (लैव्य. 23:34) |
सातवें महीने, एथनिम नामक महीने में, उस उत्सव के अवसर पर, सारी इस्राएली प्रजा राजा शलोमोन के सामने इकट्ठी हुई.
शलोमोन ने इस अवसर पर एक भोज दिया. इसमें सारा इस्राएल शामिल हुआ. यह बहुत ही बड़ा सम्मेलन था, जिसमें लेबो हामाथ से लेकर मिस्र देश की नदी तक से लोग आए हुए थे. वे याहवेह, हमारे परमेश्वर के सामने सात दिन तक रहे.
उन्होंने झोंपड़ियों का उत्सव लिखी हुई विधि के अनुसार मनाया तथा हर रोज़ उन्होंने ठहराई गई संख्या में होमबलियां चढ़ाईं, जैसा की हर रोज़ के लिए इस संबंध में नियम था.