इन बारह प्रेरितों के नाम इस प्रकार हैं: शिमओन जो पेतरॉस कहलाए, उनके भाई आन्द्रेयास, ज़ेबेदियॉस के पुत्र याकोब, उनके भाई योहन,
यूहन्ना 6:67 - सरल हिन्दी बाइबल यह देख मसीह येशु ने अपने बारह शिष्यों से अभिमुख हो उनसे पूछा, “कहीं तुम भी तो लौट जाना नहीं चाहते?” पवित्र बाइबल फिर यीशु ने अपने बारह शिष्यों से कहा, “क्या तुम भी चले जाना चाहते हो?” Hindi Holy Bible तब यीशु ने उन बारहों से कहा, क्या तुम भी चले जाना चाहते हो? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसलिए येशु ने बारहों से कहा, “क्या तुम लोग भी चले जाना चाहते हो?” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यीशु ने उन बारहों से कहा, “क्या तुम भी चले जाना चाहते हो?” नवीन हिंदी बाइबल तब यीशु ने उन बारहों से कहा,“क्या तुम भी चले जाना चाहते हो?” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यीशु ने उन बारहों से कहा, “क्या तुम भी चले जाना चाहते हो?” |
इन बारह प्रेरितों के नाम इस प्रकार हैं: शिमओन जो पेतरॉस कहलाए, उनके भाई आन्द्रेयास, ज़ेबेदियॉस के पुत्र याकोब, उनके भाई योहन,
जब मसीह येशु अपने शिष्यों के पास आए थे, उस समय उनके बारह शिष्यों में से एक शिष्य थोमॉस, जिनका उपनाम दिदुमॉस था, वहां नहीं थे.
मसीह येशु ने उनसे कहा, “क्या स्वयं मैंने तुम बारहों को नहीं चुना? यह होने पर भी तुममें से एक इबलीस है.”