तुममें से हर एक पुरुष साल में इन तीन अवसरों पर इस्राएल के परमेश्वर प्रभु याहवेह के सम्मुख उपस्थित हों.
यूहन्ना 5:1 - सरल हिन्दी बाइबल इन बातों के पश्चात मसीह येशु यहूदियों के एक पर्व में येरूशलेम गए. पवित्र बाइबल इसके बाद यीशु यहूदियों के एक उत्सव में यरूशलेम गया। Hindi Holy Bible इन बातों के पीछे यहूदियों का एक पर्व हुआ और यीशु यरूशलेम को गया॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसके कुछ समय पश्चात् येशु यहूदियों के किसी पर्व के अवसर पर यरूशलेम गये। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इन बातों के पश्चात् यहूदियों का एक पर्व हुआ, और यीशु यरूशलेम को गया। नवीन हिंदी बाइबल इन बातों के बाद यहूदियों का एक पर्व आया, और यीशु यरूशलेम को गया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इन बातों के पश्चात् यहूदियों का एक पर्व हुआ, और यीशु यरूशलेम को गया। |
तुममें से हर एक पुरुष साल में इन तीन अवसरों पर इस्राएल के परमेश्वर प्रभु याहवेह के सम्मुख उपस्थित हों.
मसीह येशु ने इसके उत्तर में कहा, “इस समय तो यही होने दो. हम दोनों के लिए परमेश्वर द्वारा निर्धारित धार्मिकता इसी रीति से पूरी करना सही है.” इस पर योहन सहमत हो गए.
किंतु निर्धारित समय के पूरा होने पर परमेश्वर ने अपने पुत्र को भेजा, जो स्त्री से जन्मे, व्यवस्था के अधीन,
अबीब तुम्हारे लिए उत्सव का महीना हो. तुम इस महीने में याहवेह, अपने परमेश्वर के सम्मान में फ़सह उत्सव मनाया करो. क्योंकि याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर ने अबीब माह में रात में तुम्हें मिस्र देश से निकाला था.
तुममें से हर एक पुरुष साल में इन तीन अवसरों पर, अर्थात् खमीर रहित रोटियों का उत्सव, सप्ताहों का उत्सव और कुटीरों का उत्सव पर, याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर के सामने उस स्थान पर उपस्थित होगा, जिसे याहवेह नामित करेंगे. ध्यान रहे कि कोई भी याहवेह के सामने खाली हाथ उपस्थित न हो: