इस पर प्रभु येशु ने उनसे कहा, “तुम्हीं करो इनके भोजन की व्यवस्था!” उन्होंने इसके उत्तर में कहा, “हमारे पास तो केवल पांच रोटियां तथा दो मछलियां ही हैं; हां, यदि हम जाकर इन सबके लिए भोजन मोल ले आएं तो यह संभव है.”
यूहन्ना 4:8 - सरल हिन्दी बाइबल उस समय मसीह येशु के शिष्य नगर में भोजन लेने गए हुए थे. पवित्र बाइबल शिष्य लोग भोजन खरीदने के लिए नगर में गये हुए थे। Hindi Holy Bible क्योंकि उसके चेले तो नगर में भोजन मोल लेने को गए थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि उनके शिष्य नगर में भोजन खरीदने गये थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि उसके चेले तो नगर में भोजन मोल लेने को गए थे। नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि उसके शिष्य नगर में भोजन खरीदने के लिए गए हुए थे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि उसके चेले तो नगर में भोजन मोल लेने को गए थे। |
इस पर प्रभु येशु ने उनसे कहा, “तुम्हीं करो इनके भोजन की व्यवस्था!” उन्होंने इसके उत्तर में कहा, “हमारे पास तो केवल पांच रोटियां तथा दो मछलियां ही हैं; हां, यदि हम जाकर इन सबके लिए भोजन मोल ले आएं तो यह संभव है.”
तभी उनके शिष्य आ गए और मसीह येशु को एक स्त्री से बातें करते देख दंग रह गए, फिर भी किसी ने उनसे यह पूछने का साहस नहीं किया कि वह एक स्त्री से बातें क्यों कर रहे थे या उससे क्या जानना चाहते थे.
अनेक शमरियावासियों ने उस स्त्री की इस गवाही के कारण मसीह येशु में विश्वास किया: “आओ, एक व्यक्ति को देखो, जिन्होंने मेरे जीवन की सारी बातें सुना दी हैं.”
वह शमरिया प्रदेश के सूख़ार नामक नगर पहुंचे. यह नगर उस भूमि के पास है, जो याकोब ने अपने पुत्र योसेफ़ को दी थी.
उसी समय शमरियावासी एक स्त्री उस कुएं से जल भरने आई. मसीह येशु ने उससे कहा, “मुझे पीने के लिए जल दो.”