ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यूहन्ना 4:30 - सरल हिन्दी बाइबल

तब नगरवासी मसीह येशु को देखने वहां आने लगे.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इस पर लोग नगर छोड़कर यीशु के पास जा पहुँचे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सो वे नगर से निकलकर उसके पास आने लगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इसलिए वे लोग नगर से निकले और येशु के पास आने लगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अत: वे नगर से निकलकर उसके पास आने लगे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

अतः वे नगर से निकलकर उसके पास आने लगे।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब वे नगर से निकलकर उसके पास आने लगे।

अध्याय देखें



यूहन्ना 4:30
15 क्रॉस रेफरेंस  

“कौन हैं ये जो बादल समान उड़ते हैं, और कबूतर समान अपने घर को पहुंच जाते हैं?


“इसलिये वे, जो अंतिम हैं पहले होंगे तथा जो पहले हैं, वे अंतिम.”


“आओ, एक व्यक्ति को देखो, जिन्होंने मेरे जीवन की सारी बातें सुना दी हैं. कहीं यही तो मसीह नहीं?”


इसी बीच शिष्यों ने मसीह येशु से विनती की, “रब्बी, कुछ खा लीजिए.”


अनेक शमरियावासियों ने उस स्त्री की इस गवाही के कारण मसीह येशु में विश्वास किया: “आओ, एक व्यक्ति को देखो, जिन्होंने मेरे जीवन की सारी बातें सुना दी हैं.”


मैंने तुरंत आपको बुलवाने के लिए अपने सेवक भेजे और आपने यहां आने की कृपा की है. हम सब यहां इसलिये उपस्थित हैं कि आपसे वह सब सुनें जिसे सुनाने की आज्ञा आपको प्रभु की ओर से प्राप्‍त हुई है.”


जब पौलॉस और बारनबास यहूदी सभागृह से बाहर निकल रहे थे, लोगों ने उनसे विनती की कि वे आनेवाले शब्बाथ पर भी इसी विषय पर आगे प्रवचन दें.


“इसलिये यह सही है कि आपको यह मालूम हो जाए कि परमेश्वर का यह उद्धार अब गैर-यहूदियों के लिए भी मौजूद है. वे भी इसे स्वीकार करेंगे.” [


व्यवस्था बीच में आई कि पाप का अहसास तेज हो. जब पाप का अहसास तेज हुआ तो अनुग्रह कहीं अधिक तेज होता गया