ये सब सुनकर पिलातॉस मसीह येशु को बाहर लाया और न्याय आसन पर बैठ गया, जो उस स्थान पर था, (जिसे इब्री भाषा में गब्बथा अर्थात् चबूतरा कहा जाता है).
यूहन्ना 19:8 - सरल हिन्दी बाइबल जब पिलातॉस ने यह सुना तो वह और अधिक भयभीत हो गया. पवित्र बाइबल अब जब पिलातुस ने उन्हें यह कहते सुना तो वह बहुत डर गया। Hindi Holy Bible जब पीलातुस ने यह बात सुनी तो और भी डर गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पिलातुस यह सुन कर और भी डर गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब पिलातुस ने यह बात सुनी तो और भी डर गया, नवीन हिंदी बाइबल जब पिलातुस ने यह बात सुनी तो और भी डर गया, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब पिलातुस ने यह बात सुनी तो और भी डर गया। |
ये सब सुनकर पिलातॉस मसीह येशु को बाहर लाया और न्याय आसन पर बैठ गया, जो उस स्थान पर था, (जिसे इब्री भाषा में गब्बथा अर्थात् चबूतरा कहा जाता है).
यहूदी अगुओं ने उत्तर दिया, “हमारा एक नियम है. उस नियम के अनुसार इस व्यक्ति को मृत्यु दंड ही मिलना चाहिए क्योंकि यह स्वयं को परमेश्वर का पुत्र बताता है.”
तब उसने दोबारा राजमहल में जाकर मसीह येशु से पूछा, “तुम कहां के हो?” किंतु मसीह येशु ने उसे कोई उत्तर नहीं दिया.