प्रार्थना है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर उस व्यक्ति के दिल में दया डाले ताकि वह तुम्हारे उस भाई बिन्यामिन को छोड़ दे. अगर बिछड़ना ही है, तो ऐसा ही होने दो.”
यूहन्ना 19:22 - सरल हिन्दी बाइबल पिलातॉस ने उत्तर दिया, “अब मैंने जो लिख दिया, वह लिख दिया.” पवित्र बाइबल पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैंने जो लिख दिया, सो लिख दिया।” Hindi Holy Bible पीलातुस ने उत्तर दिया, कि मैं ने जो लिख दिया, वह लिख दिया॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैंने जो लिख दिया, वह लिख दिया।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैं ने जो लिख दिया, वह लिख दिया।” नवीन हिंदी बाइबल इस पर पिलातुस ने कहा, “जो मैंने लिख दिया, सो लिख दिया।” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पिलातुस ने उत्तर दिया, “मैंने जो लिख दिया, वह लिख दिया।” |
प्रार्थना है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर उस व्यक्ति के दिल में दया डाले ताकि वह तुम्हारे उस भाई बिन्यामिन को छोड़ दे. अगर बिछड़ना ही है, तो ऐसा ही होने दो.”
“जाइए और शूशन नगर के सभी यहूदियों को एकत्र कीजिए तथा मेरे लिए उपवास कीजिए; तीन दिन तथा तीन रात को कोई भी कुछ न खाए और न ही कुछ पिए. अपनी परिचारिकाओं के साथ स्वयं मैं भी इसी प्रकार उपवास करूंगी. तब मैं इसी स्थिति में राजा के पास भीतर जाऊंगी, जो नियम के विरुद्ध है. तब यदि मेरा नाश होता है, तो हो जाए.”
आप समुद्र की लहरों को, उसके गर्जनों को शांत कर देते हैं, आप राष्ट्रों की हलचल को भी शांत करते हैं.
निःसंदेह दुष्टों के प्रति आपका रोष आपके प्रति प्रशंसा प्रेरित करता है, तब वे, जो आपके रोष के बाद शेष रह गए थे, आप उन्हें नियंत्रित एवं धर्ममय करेंगे.
जब उन्होंने महासागर की सीमाएं बांध दी, कि जल उनके आदेश का उल्लंघन न कर सके, जब उन्होंने पृथ्वी की नींव रेखांकित की.
परिणामस्वरूप पिलातॉस ने उन्हें मुक्त करने के यत्न किए किंतु यहूदी अगुओं ने चिल्ला-चिल्लाकर कहा, “यदि आपने इस व्यक्ति को मुक्त किया तो आप कयसर के मित्र नहीं हैं. हर एक, जो स्वयं को राजा दर्शाता है, वह कयसर का विरोधी है.”