वह याहवेह से चिपका रहा. कभी भी उसने याहवेह का अनुसरण करना न छोड़ा. वह मोशेह को सौंपे गए याहवेह के आदेशों का पालन करता रहा.
यूहन्ना 14:15 - सरल हिन्दी बाइबल “यदि तुम्हें मुझसे प्रेम है तो तुम मेरे आदेशों का पालन करोगे. पवित्र बाइबल “यदि तुम मुझे प्रेम करते हो, तो मेरी आज्ञाओं का पालन करोगे। Hindi Holy Bible यदि तुम मुझ से प्रेम रखते हो, तो मेरी आज्ञाओं को मानोगे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “यदि तुम मुझ से प्रेम करते हो, तो मेरी आज्ञाओं का पालन करोगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “यदि तुम मुझ से प्रेम रखते हो, तो मेरी आज्ञाओं को मानोगे। नवीन हिंदी बाइबल “यदि तुम मुझसे प्रेम रखते हो, तो मेरी आज्ञाओं का पालन करोगे; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “यदि तुम मुझसे प्रेम रखते हो, तो मेरी आज्ञाओं को मानोगे। |
वह याहवेह से चिपका रहा. कभी भी उसने याहवेह का अनुसरण करना न छोड़ा. वह मोशेह को सौंपे गए याहवेह के आदेशों का पालन करता रहा.
“वह, जिसे मेरे बजाय अपने माता-पिता से अधिक लगाव है, मेरे योग्य नहीं है, तथा जिसे मेरी बजाय अपने पुत्र-पुत्री से अधिक प्रेम है, वह मेरे योग्य नहीं.
मसीह येशु ने उनसे कहा, “यदि परमेश्वर तुम्हारे पिता होते तो तुम मुझसे प्रेम करते क्योंकि मैं परमेश्वर से हूं. मैं अपनी इच्छा से नहीं आया; परमेश्वर ने मुझे भेजा है.
ख़तनित होना या न होना मसीह येशु में किसी महत्व का नहीं है; महत्व है सिर्फ विश्वास का जिसका प्रभाव दिखता है प्रेम में.
उन सभी पर अनुग्रह होता रहे, जो हमारे प्रभु येशु मसीह से कभी न खत्म होनेवाला प्रेम करते हैं.
हालांकि तुमने प्रभु को नहीं देखा है, फिर भी उनसे प्रेम करते हो; और तुम उन्हें इस समय नहीं देख रहे हो, फिर भी तुम उनमें विश्वास करते हो और ऐसे आनंद से, जो वर्णन से बाहर है भरा हुआ हो. जो ईश्वरीय महिमा से भरा है,
प्रेम यही है कि हम उनकी आज्ञा के अनुसार स्वभाव करें. यह वही आज्ञा है, जो तुमने प्रारंभ से सुनी है, ज़रूरी है कि तुम उसका पालन करो.