यूहन्ना 12:45 - सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि जो कोई मुझे देखता है, वह मेरे भेजनेवाले को देखता है. पवित्र बाइबल और जो मुझे देखता है, वह उसे देखता है जिसने मुझे भेजा है। Hindi Holy Bible और जो मुझे देखता है, वह मेरे भेजने वाले को देखता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और जो मुझे देखता है, वह उसको देखता है, जिसने मुझे भेजा है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जो मुझे देखता है, वह मेरे भेजनेवाले को देखता है। नवीन हिंदी बाइबल और जो मुझे देखता है, वह मेरे भेजनेवाले को देखता है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जो मुझे देखता है, वह मेरे भेजनेवाले को देखता है। |
यदि मैं उनके मध्य वे काम न करता, जो किसी अन्य व्यक्ति ने नहीं किए तो वे दोषी न होते, परंतु अब उन्होंने मेरे कामों को देख लिया और उन्होंने मुझसे व मेरे पिता दोनों से घृणा की है
क्योंकि मेरे पिता की इच्छा यह है कि हर एक, जो पुत्र को अपनाकर उसमें विश्वास करे, वह अनंत काल का जीवन प्राप्त करे तथा मैं उसे अंतिम दिन में फिर से जीवित करूं.”
परमेश्वर, जिन्होंने कहा, “अंधकार में से ज्योति चमके,” वही परमेश्वर हैं, जिन्होंने हमारा हृदय चमका दिया कि हमें मसीह के मुख में चमकते हुए परमेश्वर के प्रताप के ज्ञान का प्रकाश प्रदान करें.
पुत्र ही परमेश्वर की महिमा का प्रकाश तथा उनके तत्व का प्रतिबिंब है. वह अपने सामर्थ्य के वचन से सारी सृष्टि को स्थिर बनाये रखता है. जब वह हमें हमारे पापों से धो चुके, वह महिमामय ऊंचे पर विराजमान परमेश्वर की दायीं ओर में बैठ गए.
हम इस सच से परिचित हैं कि परमेश्वर के पुत्र आए तथा हमें समझ दी कि हम उन्हें, जो सच हैं, जानें. हम उनमें स्थिर रहते हैं, जो सच हैं अर्थात् उनके पुत्र मसीह येशु. यही वास्तविक परमेश्वर और अनंत काल का जीवन हैं.