यह सब उन्होंने अत्यंत स्पष्ट रूप से कहा. उनके इस कथन पर पेतरॉस उन्हें अलग ले जाकर डांटने लगे.
यूहन्ना 11:14 - सरल हिन्दी बाइबल इस पर मसीह येशु ने उनसे स्पष्ट शब्दों में कहा, “लाज़रॉस की मृत्यु हो चुकी है. पवित्र बाइबल इसलिये फिर यीशु ने उनसे स्पष्ट कहा, “लाज़र मर चुका है। Hindi Holy Bible तब यीशु ने उन से साफ कह दिया, कि लाजर मर गया है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसलिए येशु ने उन से स्पष्ट शब्दों में कहा, “लाजर मर गया है, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यीशु ने उनसे साफ साफ कह दिया, “लाज़र मर गया है; नवीन हिंदी बाइबल तब यीशु ने उनसे स्पष्ट कहा,“लाज़र मर गया, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यीशु ने उनसे साफ कह दिया, “लाज़र मर गया है। |
यह सब उन्होंने अत्यंत स्पष्ट रूप से कहा. उनके इस कथन पर पेतरॉस उन्हें अलग ले जाकर डांटने लगे.
यहूदी अगुओं ने उन्हें घेर लिया और जानना चाहा, “तुम हमें कब तक दुविधा में डाले रहोगे? यदि तुम ही मसीह हो तो हमें स्पष्ट बता दो.”
मसीह येशु ने तो उसकी मृत्यु के विषय में कहा था किंतु शिष्य समझे कि वह नींद के विषय में कह रहे थे.
यह तुम्हारे ही हित में है कि मैं वहां नहीं था—कि तुम विश्वास करो. आओ, अब हम उसके पास चलें.”
“इस समय मैंने ये सब बातें तुम्हें कहावतों में बतायी है किंतु समय आ रहा है, जब मैं पिता के विषय में कहावतों में नहीं परंतु साफ़ शब्दों में बताऊंगा.