शलोमोन ने 22,000 बछड़े और 1,20,000 भेड़ें मेल बलि के रूप में चढ़ाईं. इस प्रकार राजा और सारी इस्राएल प्रजा ने याहवेह के भवन को समर्पित किया.
यूहन्ना 10:22 - सरल हिन्दी बाइबल शीत ऋतु थी और येरूशलेम में समर्पण पर्व मनाया जा रहा था. पवित्र बाइबल फिर यरूशलेम में समर्पण का उत्सव आया। सर्दी के दिन थे। Hindi Holy Bible यरूशलेम में स्थापन पर्व हुआ, और जाड़े की ऋतु थी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन दिनों यरूशलेम में मन्दिर का प्रतिष्ठान-पर्व मनाया जा रहा था। शीत ऋतु का समय था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यरूशलेम में स्थापन पर्व मनाया जा रहा था; और जाड़े की ऋतु थी। नवीन हिंदी बाइबल उस समय यरूशलेम में समर्पण-पर्व मनाया जा रहा था। शीतकाल का समय था, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यरूशलेम में स्थापन पर्व हुआ, और जाड़े की ऋतु थी। |
शलोमोन ने 22,000 बछड़े और 1,20,000 भेड़ें मेल बलि के रूप में चढ़ाईं. इस प्रकार राजा और सारी इस्राएल प्रजा ने याहवेह के भवन को समर्पित किया.
राजा शलोमोन ने 22,000 बछड़े और 1,20,000 भेड़ें चढ़ाईं. इस प्रकार राजा और सारी प्रजा ने परमेश्वर के भवन को समर्पित किया.
इस्राएल वंशज, पुरोहित, लेवी तथा शेष रहनेवालों ने बड़े ही आनंदपूर्वक परमेश्वर के भवन के अर्पण के उत्सव को मनाया.
येरूशलेम नगर से वहां आए हुए शास्त्रियों का मत था कि मसीह येशु में बेलज़बूल समाया हुआ है तथा वह दुष्टात्माओं के नायक की सहायता से दुष्टात्मा निकाला करते हैं.
कुछ अन्य लोगों ने कहा, “ये वचन दुष्टात्मा से पीड़ित व्यक्ति के नहीं हो सकते; क्या कोई दुष्टात्मा अंधों को आंखों की रोशनी दे सकता है?”