तब जो याहवेह का भय मानते थे, उन्होंने एक दूसरे से बात की, और याहवेह ने ध्यान से उनकी बातें सुनी. जिन्होंने याहवेह का भय माना और उसके नाम का आदर किया, उनके बारे में याहवेह के सामने एक स्मरण पुस्तिका लिखी गई.
यूहन्ना 1:35 - सरल हिन्दी बाइबल अगले दिन जब योहन अपने दो शिष्यों के साथ खड़े हुए थे, पवित्र बाइबल अगले दिन यूहन्ना अपने दो चेलों के साथ वहाँ फिर उपस्थित था। Hindi Holy Bible दूसरे दिन फिर यूहन्ना और उसके चेलों में से दो जन खड़े हुए थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दूसरे दिन योहन फिर अपने दो शिष्यों के साथ खड़े थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दूसरे दिन फिर यूहन्ना और उसके चेलों में से दो जन खड़े हुए थे, नवीन हिंदी बाइबल अगले दिन फिर यूहन्ना अपने दो शिष्यों के साथ खड़ा था इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दूसरे दिन फिर यूहन्ना और उसके चेलों में से दो जन खड़े हुए थे। |
तब जो याहवेह का भय मानते थे, उन्होंने एक दूसरे से बात की, और याहवेह ने ध्यान से उनकी बातें सुनी. जिन्होंने याहवेह का भय माना और उसके नाम का आदर किया, उनके बारे में याहवेह के सामने एक स्मरण पुस्तिका लिखी गई.
अगले दिन योहन ने मसीह येशु को अपनी ओर आते हुए देखकर भीड़ से कहा, “वह देखो! परमेश्वर का मेमना, जो संसार के पाप का उठानेवाला है!
अगले दिन गलील जाते हुए मसीह येशु की भेंट फ़िलिप्पॉस से हुई. उन्होंने उनसे कहा, “मेरे पीछे हो ले.”
तीसरे दिन गलील प्रदेश के काना नगर में एक विवाहोत्सव था. मसीह येशु की माता वहां उपस्थित थी.