ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 48:23 - सरल हिन्दी बाइबल

किरयथियों, बेथ-गामूल, बेथ-मिओन,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किर्य्यातैम, बेतगामूल और बेतमोन।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और किर्य्यातैम, बेतगामूल, बेतमोन,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किर्यातइम, बेतगामूल, बेतमोन,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और किर्य्यातैम, बेतगामूल, बेतमोन,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और किर्यातैम, बेतगामूल, बेतमोन,

अध्याय देखें



यिर्मयाह 48:23
7 क्रॉस रेफरेंस  

चौदहवें वर्ष में खेदोरलाओमर तथा उसके मित्र राजाओं ने आकर अश्तेरोथ-करनाइम में रेफाइम को, हाम में ज़ुज़ीम को, शावेह-किरयथाईम में एमियों को,


मोआब के विषय में ज़आबोथ याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर की वाणी यह है: “धिक्कार है नेबो पर, क्योंकि यह नष्ट हो चुका है. किरयथियों को लज्जित किया गया है, इसे अधीन कर लिया गया है; उच्चस्थ गढ़नगर को लज्जित कर दिया गया है. अब वह चूर-चूर हो चुका है.


दीबोन, नेबो, बेथ-दिबलाथाईम,


इसलिये मैं मोआब के किनारे को खुला छोड़ूंगा और इसकी शुरुआत सीमावर्ती नगर—बेथ-यशिमोथ, बाल-मेओन और किरयथियों से होगी, जो उस देश की शोभा हैं.


नेबो, बाल-मेओन (इन नामों को बदल दिया गया) और सिबमाह नगर बसाए. उन नगरों को उन्होंने नए नाम दिए, जिनका वे निर्माण करते रहे थे.


हेशबोन तथा मैदानी क्षेत्र के नगर ये हैं: दीबोन, बामोथ-बाल तथा बेथ-बाल-मेओन,


किरयथाईम, सिबमाह, ज़ेरेथ-शहर, जो घाटी की पहाड़ी पर है,