यिर्मयाह 42:7 - सरल हिन्दी बाइबल दस दिन समाप्त होते-होते येरेमियाह को याहवेह का संदेश प्राप्त हुआ. पवित्र बाइबल दस दिन बीतने के बाद यहोवा के यहाँ से यिर्मयाह को सन्देश मिला। Hindi Holy Bible दस दिन के बीतने पर यहोवा का वचन यिर्मयाह के पास पहुंचा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दस दिन के अंत में प्रभु का वचन यिर्मयाह को मिला। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दस दिन के बीतने पर यहोवा का वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दस दिन के बीतने पर यहोवा का वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा। |
इसलिये याहवेह यों कहते हैं: “देखो, मैंने ज़ियोन में एक पत्थर, एक परखा हुआ पत्थर, नींव के लिए एक मूल्यवान कोने का पत्थर रखा है.
याहवेह तुम पर कृपा करने के लिए उठ गए हैं; क्योंकि याहवेह न्यायी परमेश्वर हैं. धन्य हैं वे सब, जो उस पर आशा लगाये रहते हैं!
राज्यपाल गेदालिया के आवास में से अंगरक्षकों के प्रधान नेबुज़रादान ने जब येरेमियाह को येरूशलेम तथा यहूदिया के सारे बंदियों के बीच जंजीरों से बंधा हुआ देखा जिन्हें बाबेल ले जाया जा रहा था, तब उसने उसे रामाह में विमुक्त कर दिया. उस समय याहवेह का संदेश येरेमियाह को प्रगट किया गया.
उन्होंने कोरियाह के पुत्र योहानन को, उन सारे सेनापतियों को भी, जो उसके साथ थे तथा सारे साधारण एवं विशिष्ट लोगों की सभा आमंत्रित की.
क्योंकि यह दिव्य-प्रकाशन एक नियत समय में पूरा होगा; यह अंत के समय के बारे में बताता है और यह गलत साबित नहीं होगा. चाहे इसमें देरी हो, पर तुम इसका इंतजार करना; यह निश्चित रूप से पूरा होगा और इसमें देरी न होगी.