ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 28:12 - सरल हिन्दी बाइबल

भविष्यद्वक्ता हाननियाह द्वारा भविष्यद्वक्ता येरेमियाह की गर्दन पर रखे जूए को तोड़ देने के बाद, येरेमियाह को याहवेह का यह संदेश प्राप्‍त हुआ:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब यहोवा का सन्देश यिर्मयाह को मिला। यह तब हुआ जब हनन्याह ने यिर्मयाह की गर्दन से जुवे को उतार लिया था और उसे तोड़ डाला था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब हनन्याह भविष्यद्वक्ता ने यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता की गर्दन पर से जूआ उतार कर तोड़ दिया, उसके बाद यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास पहुंचा:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस घटना के कुछ समय पश्‍चात्, जब नबी हनन्‍याह ने नबी यिर्मयाह की गर्दन पर रखे हुए जूए को तोड़ा था, प्रभु का यह वचन यिर्मयाह को मिला:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब हनन्याह भविष्यद्वक्‍ता ने यिर्मयाह भविष्यद्वक्‍ता की गर्दन पर से जूआ उतारकर तोड़ दिया, उसके बाद यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा :

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब हनन्याह भविष्यद्वक्ता ने यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता की गर्दन पर से जूआ उतारकर तोड़ दिया, उसके बाद यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा;

अध्याय देखें



यिर्मयाह 28:12
6 क्रॉस रेफरेंस  

यशायाह अभी बीच के आंगन के बाहर भी न जा पाए थे, कि उन्हें याहवेह का यह संदेश प्राप्‍त हुआ:


उसी रात परमेश्वर का वचन नाथान को प्राप्‍त हुआ:


जिन्हें यहूदिया के राजा अमोन के पुत्र योशियाह के राज्य-काल के तेरहवें वर्ष में याहवेह का संदेश प्रगट किया गया,


याहवेह ने मुझे यह आदेश दिया: “अपने लिए बंधन एवं जूआ बनाकर अपनी गर्दन पर रख लो.


यह होते ही येरेमियाह को याहवेह का यह संदेश प्राप्‍त हुआ:


उसके राज्य के पहले साल, मैं, दानिएल, ग्रंथों से, येरेमियाह भविष्यवक्ता को दिये गये याहवेह के वचन के अनुसार यह समझ गया कि येरूशलेम की निर्जनता सत्तर वर्षों तक रहेगी.