यिर्मयाह 18:1 - सरल हिन्दी बाइबल वह संदेश जो याहवेह द्वारा येरेमियाह के लिए प्रगट किया गया: पवित्र बाइबल यह यहोवा का वह सन्देश है जो यिर्मयाह को मिला: Hindi Holy Bible यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुंचा, उठ कर कुम्हार के घर जा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह वचन यिर्मयाह को मिला। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा : “उठ, और कुम्हार के घर जा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा, “उठकर कुम्हार के घर जा, |
तुम सब बातों को उलटा-पुलटा कर देते हो, क्या कुम्हार को मिट्टी के समान समझा जाए! या कोई वस्तु अपने बनानेवाले से कहे, कि तुमने मुझे नहीं बनाया और “तुम्हें तो समझ नहीं”?
किंतु यदि तुम शब्बाथ को पवित्र रखने, बोझ न उठाने, शब्बाथ पर येरूशलेम के प्रवेश द्वारों से प्रवेश न करने के मेरे आदेश की अवहेलना करो, तब मैं इन द्वारों के भीतर अग्नि प्रज्वलित कर दूंगा. यह अग्नि येरूशलेम में महलों को भस्म करने के बाद भी अलग न होगी.’ ”