यिर्मयाह 13:15 - सरल हिन्दी बाइबल सुनो और ध्यान दो, अहंकारी न बनो, क्योंकि याहवेह का आदेश प्रसारित हो चुका है. पवित्र बाइबल सुनो और ध्यान दो। यहोवा ने तुम्हें सन्देश दिया है। घमण्डी मत बनो। Hindi Holy Bible देखो, और कान लगाओ, गर्व मत करो, क्योंकि यहोवा ने यों कहा है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ इस्राएलियो, मेरी बात ध्यान से सुनो; क्योंकि यह मैंने नहीं वरन् प्रभु ने कहा है: घमण्ड मत करो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) देखो, और कान लगाओ, गर्व मत करो, क्योंकि यहोवा ने यों कहा है। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 देखो, और कान लगाओ, गर्व मत करो, क्योंकि यहोवा ने यह कहा है। |
हे आकाश! और पृथ्वी सुनो! क्योंकि यह याहवेह की आज्ञा है: “कि मैंने अपने बच्चों का पालन पोषण किया और उन्हें बढ़ाया, किंतु उन्होंने मुझसे नफरत की.
“याहवेह का यह कहना है: ‘ठीक इसी प्रकार मैं यहूदिया का अहंकार नष्ट कर दूंगा तथा येरूशलेम का उच्चतर अहंकार भी.
हां, यह अवश्य समझ लीजिए, यदि आप मुझे प्राण-दंड देते हैं, आप एक निस्सहाय की मृत्यु का दोष स्वयं पर तथा इस नगर एवं इसके निवासियों पर ले आएंगे, क्योंकि सत्य यही है कि याहवेह ने ही मुझे इस संदेश को प्रगट करने भेजा है कि आप इसे सुन लें.”
हे अगुओ, यह बात सुनो; हे देश में रहनेवाले सब लोगों, मेरी बात सुनो. क्या तुम्हारे समय में या तुम्हारे पूर्वजों के समय में ऐसी कोई बात कभी हुई?
पर याहवेह ने मुझे पशुओं की देखभाल करने के काम से बुलाकर कहा, ‘जा, और मेरे लोग इस्राएलियों से भविष्यवाणी कर.’