ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




याकूब 4:17 - सरल हिन्दी बाइबल

यदि कोई भलाई करना जानते हुए भी उसको न करना पाप है.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तो फिर यह जानते हुए भी कि यह उचित है, उसे नहीं करना पाप है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इसलिये जो कोई भलाई करना जानता है और नहीं करता, उसके लिये यह पाप है॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जो मनुष्‍य भलाई करना जानता है किन्‍तु करता नहीं, उसे पाप लगता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इसलिये जो कोई भलाई करना जानता है और नहीं करता, उसके लिये यह पाप है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इसलिए जो भला कार्य करना जानता है और नहीं करता, उसके लिए यह पाप है।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इसलिए जो कोई भलाई करना जानता है और नहीं करता, उसके लिये यह पाप है।

अध्याय देखें



याकूब 4:17
9 क्रॉस रेफरेंस  

ये सब तो तुम जानते ही हो. सुखद होगा तुम्हारा जीवन यदि तुम इनका पालन भी करो.


यदि मैं न आता और यदि मैं उनसे ये सब न कहता तो वे दोषी न होते. परंतु अब उनके पास अपने पाप को छिपाने के लिए कोई भी बहाना नहीं बचा है.


मसीह येशु ने उनसे कहा, “यदि तुम अंधे होते तो तुम दोषी न होते किंतु इसलिये कि तुम कहते हो, ‘हम देखते हैं,’ तुम्हारा दोष बना रहता है.


यद्यपि वे परमेश्वर के धर्ममय अध्यादेश से परिचित हैं कि इन सबका दोषी व्यक्ति मृत्यु दंड के योग्य है, वे न केवल स्वयं ऐसा काम करते हैं, परंतु उन्हें भी पूरा समर्थन देते हैं, जो इनका पालन करते हैं.


तब, क्या वह, जो भला है, मेरे लिए मृत्यु का कारण हो गया? नहीं! बिलकुल नहीं! भलाई के द्वारा पाप ने मुझमें मृत्यु उत्पन्‍न कर दी कि पाप को पाप ही के रूप में प्रदर्शित किया जाए तथा आज्ञा के द्वारा यह बहुत ही पापमय हो जाए.


उत्तम तो यही होता कि उन्हें धार्मिकता के मार्ग का अहसास ही न हुआ होता बजाय इसके कि वह उसे जानने के बाद जो पवित्र आज्ञा उन्हें सौंपी गई थी उससे मुंह मोड़ते.