जिस प्रकार कुंआ अपने पानी को ढालता रहता है, उसी प्रकार वह भी अपनी बुराई को निकालती रहती है. उसकी सीमाओं के भीतर हिंसा तथा विध्वंस का ही उल्लेख होता रहता है; मुझे वहां बीमारी और घाव ही दिखाई देते रहते हैं.
याकूब 3:11 - सरल हिन्दी बाइबल क्या जल के एक ही सोते से कड़वे और मीठे दोनों प्रकार का जल निकलना संभव है? पवित्र बाइबल सोते के एक ही मुहाने से भला क्या मीठा और खारा दोनों तरह का जल निकल सकता है? Hindi Holy Bible हे मेरे भाइयों, ऐसा नहीं होना चाहिए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्या जलस्रोत की एक ही धारा से मीठा पानी भी निकलता है और कड़वा भी? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्या सोते के एक ही मुँह से मीठा और खारा जल दोनों निकलता है? नवीन हिंदी बाइबल क्या सोते के एक ही मुँह से मीठा और खारा पानी निकलता है? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्या सोते के एक ही मुँह से मीठा और खारा जल दोनों निकलते हैं? |
जिस प्रकार कुंआ अपने पानी को ढालता रहता है, उसी प्रकार वह भी अपनी बुराई को निकालती रहती है. उसकी सीमाओं के भीतर हिंसा तथा विध्वंस का ही उल्लेख होता रहता है; मुझे वहां बीमारी और घाव ही दिखाई देते रहते हैं.
प्रिय भाई बहनो, क्या अंजीर का पेड़ ज़ैतून या दाखलता अंजीर उत्पन्न कर सकती है? वैसे ही खारे जल का सोता मीठा जल नहीं दे सकता.