तब अब्राहाम ने जल्दी उठकर खाना और पानी देकर हागार और उसके पुत्र को वहां से चले जाने को कहा हागार वहां से निकल गई और बेअरशेबा के सुनसान रास्ते में भटकती रही.
यहोशू 19:2 - सरल हिन्दी बाइबल परिणामस्वरूप, मीरास के रूप में: उन्हें बेअरशेबा अथवा शीबा, मोलादाह, पवित्र बाइबल यह वह भूमि थी जो उन्हें मिलीः बेर्शेबा (शेबा), मोलादा, Hindi Holy Bible उनके भाग में ये नगर हैं, अर्थात बेर्शेबा, शेबा, मोलादा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उनके पैतृक भूमि-भाग में ये नगर स्थित थे: बएरशेबा, शेबा, मोलादाह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उनके भाग में ये नगर हैं, अर्थात् बेर्शेबा, शेबा, मोलादा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उनके भाग में ये नगर हैं, अर्थात् बेर्शेबा, शेबा, मोलादा, |
तब अब्राहाम ने जल्दी उठकर खाना और पानी देकर हागार और उसके पुत्र को वहां से चले जाने को कहा हागार वहां से निकल गई और बेअरशेबा के सुनसान रास्ते में भटकती रही.
इसलिये अब्राहाम ने उस स्थान का नाम बेअरशेबा रखा, क्योंकि यहां उन दोनों ने यह शपथ ली थी.
दूसरा पासा शिमओन गोत्र के नाम पड़ा, शिमओन वंशजों के कुलों के नाम, उनके परिवारों के अनुसार. उनकी मीरास यहूदाह गोत्रजों की मीरास के मध्य हो गई.