ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 19:17 - सरल हिन्दी बाइबल

चौथा पासा इस्साखार के पक्ष में पड़ा-यिस्साकार के गोत्र के पक्ष में, उसके परिवारों के अनुसार.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इस्साकार के परिवार समूह को चौथे हिस्से की भूमि दी गई। उस परिवार समूह में हर एक परिवार ने कुछ भूमि पाई।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

चौथी चिट्ठी इस्साकारियों के कुलों के अनुसार उनके नाम पर निकली।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

चौथे क्रम में इस्‍साकार कुल के लोगों के लिए उनके परिवारों की संख्‍या के अनुसार चिट्ठी डाली गई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

चौथी चिट्ठी इस्साकारियों के कुलों के अनुसार उनके नाम पर निकली।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

चौथी चिट्ठी इस्साकारियों के कुलों के अनुसार उनके नाम पर निकली।

अध्याय देखें



यहोशू 19:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

इनमें लियाह के पुत्र: याकोब का बड़ा बेटा रियूबेन, फिर शिमओन, लेवी, यहूदाह, इस्साखार तथा ज़ेबुलून थे.


“इस्साखार एक बलवंत गधा है, वह पशुओं के बाड़े के बीच रहता है.


इस्साखार में पारुआह का पुत्र यहोशाफ़ात;


शिमओन के क्षेत्र की सीमा से लगकर पूर्व से पश्चिम की ओर एक भाग इस्साखार का होगा.


हर एक परिवार समूह को लाटरी के आधार पर निश्चय करके धरती दी जाएगी और उस प्रदेश का वही नाम होगा जो उस परिवार समूह का होगा.


ये नगर इनके गांवों के सहित ज़ेबुलून वंशजों को उनके परिवार के अनुसार प्राप्‍त मीरास थी.


इसकी सीमा में था: येज़्रील तथा इसमें सम्मिलित थे कसुल्लोथ, शूनेम,


शिमओन के गोत्र से 12,000, लेवी के गोत्र से 12,000, इस्साखार के गोत्र से 12,000,