ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 15:51 - सरल हिन्दी बाइबल

गोशेन, होलोन तथा गिलोह; गांवों सहित ग्यारह नगर.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

गोशेन, होलोन और गीलो सब मिलाकर ग्यारह नगर और उनके खेत थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

गोशेन, होलोन, और गीलो; ये ग्यारह नगर हैं, और इनके गांव भी हैं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

गोशन, होलोन और गिलोह। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या ग्‍यारह थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

गोशेन, होलोन, और गीलो; ये ग्यारह नगर हैं, और इनके गाँव भी हैं।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

गोशेन, होलोन और गीलो; ये ग्यारह नगर हैं, और इनके गाँव भी हैं।

अध्याय देखें



यहोशू 15:51
6 क्रॉस रेफरेंस  

अबशालोम ने बलि चढ़ाने के अवसर पर गिलोहवासी अहीतोफ़ेल को गिलोह नगर, जो उनके अपना नगर था, आने का न्योता दिया. अहीतोफ़ेल दावीद का मंत्री था. यहां अबशालोम के समर्थक की संख्या बढ़ती जा रही थी, जिससे राजा के विरुद्ध षड़्‍यंत्र मजबूत होता चला गया.


यहोशू ने कादेश-बरनेअ से लेकर गाज़ा तक तथा गोशेन से लेकर गिबयोन तक पूरे देश को अपने अधीन कर लिया.


इस प्रकार यहोशू ने उस समस्त भूमि पर अपना अधिकार कर लिया: नेगेव का संपूर्ण पर्वतीय क्षेत्र, समस्त गोशेन क्षेत्र, अराबाह, तराइयां, इस्राएल का पर्वतीय क्षेत्र तथा तराई,


अनाब, एशतमोह, अनीम,


अरब, दूमाह, एशआन,