फरओ की पुत्री बिथिया से जन्मे मेरेद की संतान ये थे. उसकी यहूदियावासी पत्नी ने यारेद को जन्म दिया, जो गेदोर का पिता था, हेबेर को भी, जो सोकोह का पिता था, और येकुथिएल को, जो ज़ानोहा को पिता था.
यहोशू 15:48 - सरल हिन्दी बाइबल पर्वतीय क्षेत्र में: शामीर, यत्तिर, सोकोह, पवित्र बाइबल यहूदा के लोगों को पहाड़ी प्रदेश में भी नगर दिये गए। यहाँ उन नगरों की सूची हैः शामीर, यत्तीर, सोको, Hindi Holy Bible और पहाड़ी देश में ये हैं; अर्थात शामीर, यत्तीर, सोको, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये पहाड़ी क्षेत्र के नगर भी थे : शामीर, यत्तीर, शोकोह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पहाड़ी देश में ये हैं : अर्थात् शामीर, यत्तीर, सोको, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पहाड़ी देश में ये हैं अर्थात् शामीर, यत्तीर, सोको, |
फरओ की पुत्री बिथिया से जन्मे मेरेद की संतान ये थे. उसकी यहूदियावासी पत्नी ने यारेद को जन्म दिया, जो गेदोर का पिता था, हेबेर को भी, जो सोकोह का पिता था, और येकुथिएल को, जो ज़ानोहा को पिता था.
अशदोद तथा उसके समस्त गांवों का क्षेत्र; मिस्र की सरिता, भूमध्य सागर के तटवर्ती क्षेत्र से लेकर गांवों सहित अशदोद के नगर; गांवों सहित अज्जाह एवं उसके नगर.
जो उपहार भेजा गया था, वह इन स्थानों के प्रवरों के लिए था: जो बेथेल में वास कर रहे थे, रामोथ नेगेव तथा यत्तिर में;