बहुत समय बाद शुआ की पुत्री अर्थात् यहूदाह की पत्नी की मृत्यु हो गई. यहूदाह अपने शोक के समय के बाद अपनी भेड़ों के ऊन कतरने वालों के पास तिमनाह को गया. उसके साथ उसका मित्र अदुल्लामी हीराह भी था.
यहोशू 15:37 - सरल हिन्दी बाइबल सेनान, हदाशा, मिगदल-गाद, पवित्र बाइबल यहूदा के परिवार को ये नगर भी दिये गये थेः सनान, हदाशा, मिगदलगाद, Hindi Holy Bible फिर सनान, हदाशा, मिगदलगाद, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये नगर भी थे : सनान, हदाशाह, मिग्दल-गाद, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर सनान, हदाशा, मिगदलगाद, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर सनान, हदाशा, मिगदलगाद, |
बहुत समय बाद शुआ की पुत्री अर्थात् यहूदाह की पत्नी की मृत्यु हो गई. यहूदाह अपने शोक के समय के बाद अपनी भेड़ों के ऊन कतरने वालों के पास तिमनाह को गया. उसके साथ उसका मित्र अदुल्लामी हीराह भी था.
तुम जो शाफीर में रहते हो, नंगे और निर्लज्ज होकर आगे बढ़ो. जो त्सानान नगर में रहते हैं वे बाहर नहीं निकलेंगे. बेथ-एत्सेल विलाप में डूबा हुआ है; यह तुम्हारा और बचाव नहीं कर सकता.