ज़िकलाग में दावीद के समर्थक ये वे व्यक्ति हैं जिन्होंने ज़िकलाग में दावीद की शरण ली थी, जब उन पर कीश के पुत्र शाऊल द्वारा रोक लगा दी गई थी. (ये सभी उन वीर योद्धाओं में से थे, जिन्होंने युद्ध में दावीद की बड़ी सहायता की थी.
यहोशू 15:31 - सरल हिन्दी बाइबल ज़िकलाग, मदमन्नाह, सनसन्नाह, पवित्र बाइबल सिकलग, मदमन्ना, सनसन्ना, Hindi Holy Bible सिकलग, मदमन्ना, सनसन्ना, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सिक्लग, मद-मन्नाह, सन-सन्नाह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सिकलग, मदमन्ना, सनसन्ना, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सिकलग, मदमन्ना, सनसन्ना, |
ज़िकलाग में दावीद के समर्थक ये वे व्यक्ति हैं जिन्होंने ज़िकलाग में दावीद की शरण ली थी, जब उन पर कीश के पुत्र शाऊल द्वारा रोक लगा दी गई थी. (ये सभी उन वीर योद्धाओं में से थे, जिन्होंने युद्ध में दावीद की बड़ी सहायता की थी.
उसने शाफ़ को भी जन्म दिया, जो मदमन्नाह का पिता था और शेवा को भी, जो मकबेनाह और गिबिया का पिता था. कालेब की पुत्री का नाम अक्सा था.
तब राजा आकीश ने उसी समय दावीद को ज़िकलाग में बसने की आज्ञा दे दी. यही कारण है कि आज तक ज़िकलाग यहूदिया के शासकों के अधीनस्थ है.
तीसरे दिन दावीद एवं उनके साथी ज़िकलाग नगर पहुंचे. इस बीच अमालेकियों ने नेगेव तथा ज़िकलाग पर छापा मारा था. उन्होंने ज़िकलाग पर हमला किया, तथा उसे आग लगा दी.