ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 10:43 - सरल हिन्दी बाइबल

इसके बाद यहोशू तथा उनकी सेना गिलगाल में अपने पड़ाव में लौट आए.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब यहोशू और इस्राएल के सभी लोग गिलगाल के अपने डेरे में लौट आए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब यहोशू सब इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी में लौट आया॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यहोशुअ समस्‍त इस्राएली सेना के साथ गिलगाल के पड़ाव में लौट आया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब यहोशू सब इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी में लौट आया।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब यहोशू सब इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी में लौट आया।

अध्याय देखें



यहोशू 10:43
6 क्रॉस रेफरेंस  

बेथ-गिलगाल और अपने खेतों से, गेबा और अज़मावेथ से भी, क्योंकि इन गायकों ने अपने लिए येरूशलेम के पास के क्षेत्रों में गांव बना लिए थे.


फिर यहोशू एवं उनके साथ सब इस्राएली गिलगाल चले गए.


यहोशू ने एक ही बार में इन सभी राजाओं तथा उनकी सीमाओं को अपने अधिकार में ले लिया, क्योंकि याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर उनके लिए युद्ध कर रहे थे.


जब हाज़ोर के राजा याबीन को यह बात मालूम पड़ी, उसने मादोन के राजा योबाब को, शिम्रोन तथा अकशाफ नगर के राजाओं,


यह पहले महीने का दसवां दिन था, जब लोग यरदन नदी पार कर निकल आए, और गिलगाल में येरीख़ो के पूर्व में अपने पड़ाव डाल दिया.


तब शमुएल ने इस्राएलियों से कहा, “आओ नगर को जाएं, और वहां राजत्व की पुनर्प्रतिष्ठा करें.”