यहेजकेल 7:25 - सरल हिन्दी बाइबल जब आतंक आयेगा, तब वे बेकार में शांति की खोज करेंगे. पवित्र बाइबल “तुम लोग भय से काँप उठोगे। तुम लोग शान्ति चाहोगे, किन्तु शान्ति नहीं मिलेगी। Hindi Holy Bible सत्यानाश होने पर है तब ढूंढ़ने पर भी उन्हें शान्ति न मिलेगी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दु:ख-पीड़ा पड़ने पर वे शान्ति की तलाश करेंगे, किन्तु उनको शान्ति नहीं मिलेगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सत्यानाश होने पर है, तब ढूँढ़ने पर भी उन्हें शान्ति न मिलेगी। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सत्यानाश होने पर है तब ढूँढ़ने पर भी उन्हें शान्ति न मिलेगी। |
“ ‘क्योंकि वे मेरे लोगों को यह कहकर भटकाते हैं, “सब ठीक है,” जबकि कुछ भी ठीक नहीं होता, और फिर जब एक कमजोर दीवार बनाई जाती है, तो वे उस पर चूना पोत देते हैं,
अर्थात् इस्राएल के वे भविष्यवक्ता नष्ट हो गये, जो येरूशलेम के विषय में भविष्यवाणी करते और उसकी शांति का दर्शन देखते थे, जबकि वहां किसी भी प्रकार की शांति नहीं थी, परम प्रधान याहवेह की यह घोषणा है.” ’
जो मारोथ में रहते हैं, वे दर्द से छटपटा रहे हैं, और मदद के लिये इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि याहवेह के द्वारा भेजी गई विपत्ति येरूशलेम के प्रवेश द्वार तक पहुंच गई है.