वे किसी विधवा या तलाकशुदा स्त्री से विवाह न करें; वे सिर्फ इस्राएल वंश की कुंवारी कन्या या पुरोहित की विधवा से विवाह करें.
यहेजकेल 44:21 - सरल हिन्दी बाइबल कोई भी पुरोहित दाखमधु न पिए, जब वह भीतरी आंगन में जाए. पवित्र बाइबल कोई भी याजक उस समय दाखमधु नहीं पी सकता जब वे भीतरी आँगन में जाता है। Hindi Holy Bible और भीतरी आंगन में जाने के समय कोई याजक दाखमधु न पीए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कोई भी सादोक-वंशीय पुरोहित शराब पीकर मन्दिर के भीतरी आंगन में प्रवेश नहीं करेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) भीतरी आँगन में जाने के समय कोई याजक दाखमधु न पीए। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 भीतरी आँगन में जाने के समय कोई याजक दाखमधु न पीए। |
वे किसी विधवा या तलाकशुदा स्त्री से विवाह न करें; वे सिर्फ इस्राएल वंश की कुंवारी कन्या या पुरोहित की विधवा से विवाह करें.
“जब तुम मिलनवाले तंबू में प्रवेश करो, तो न तो तुम और न ही तुम्हारे पुत्र दाखरस अथवा दाखमधु का उपभोग करें, कि तुम्हारी मृत्यु न हो जाए. यह तुम्हारी आनेवाली सारी पीढ़ियों के लिए हमेशा के लिए विधि है,
यह बालक प्रभु की दृष्टि में महान होगा. वह दाखरस और मदिरा का सेवन कभी न करेगा तथा माता के गर्भ से ही पवित्र आत्मा से भरा हुआ होगा.
इसी प्रकार आवश्यक है कि दीकन भी गंभीर तथा निष्कपट हों. मदिरा पान में उसकी रुचि नहीं होनी चाहिए, न नीच कमाई के लालची.
अब से सिर्फ जल ही तुम्हारा पेय न रहे परंतु अपने उदर तथा बार-बार हो रहे रोगों के कारण थोड़ी मात्रा में दाखरस का सेवन भी करते रहना.