यहेजकेल 43:4 - सरल हिन्दी बाइबल याहवेह की महिमा पूर्व की ओर के द्वार से मंदिर में प्रवेश किया. पवित्र बाइबल यहोवा की महिमा, मन्दिर में उस फाटक से आई जो पूर्व को खुलता है। Hindi Holy Bible तब यहोवा का तेज उस फाटक से हो कर जो पूर्वमुखी था, भवन में आ गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब प्रभु के तेज ने पूर्व-मुखी फाटक से भवन में प्रवेश किया पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यहोवा का तेज उस फाटक से होकर जो पूर्वमुखी था, भवन में आ गया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यहोवा का तेज उस फाटक से होकर जो पूर्वमुखी था, भवन में आ गया। |
मोशेह तंबू में न जा सके, क्योंकि मिलनवाले तंबू के ऊपर बादल था और याहवेह का तेज पवित्र स्थान में भरा हुआ था.
“उठो, प्रकाशमान हो, क्योंकि तुम्हारा प्रकाश आया है, तथा याहवेह का तेज तुम्हारे ऊपर उदय हुआ है.
जैसे किसी बरसात के दिन बादल में धनुष दिखाई पड़ता है, वैसे ही उसके चारों ओर प्रकाश की चमक थी. याहवेह के तेज के जैसा यह रूप था. जब मैंने उसे देखा, तो मैं मुंह के बल ज़मीन पर गिरा, और मैंने किसी के बात करने की आवाज सुनी.
याहवेह का तेज शहर के भीतर से ऊपर उठा और शहर के पूर्व में स्थित पर्वत के ऊपर जाकर ठहर गया.
तब आत्मा ने मुझे ऊपर उठाया, और मैंने अपने पीछे एक तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनी, जब याहवेह का तेज उस जगह से उठा जहां वह था.
और मैंने इस्राएल के परमेश्वर की महिमा को पूर्व दिशा से आते देखा. उसकी आवाज तेजी से बहते पानी के घरघराहट सी थी, और पृथ्वी उसकी महिमा से प्रकाशमान हो रही थी.
याहवेह ने मुझसे कहा, “यह द्वार बंद रहे. यह खोला न जाय; कोई भी इसमें से प्रवेश न करे. यह बंद रहे क्योंकि याहवेह इस्राएल के परमेश्वर इस द्वार से प्रवेश किए हैं.
तब वह व्यक्ति मुझे मंदिर के सामने उत्तरी द्वार के रास्ते पर ले आया. तब मैंने याहवेह के मंदिर को याहवेह के महिमा से भरते देखा, और मैं मुंह के बल गिरा.