यहेजकेल 4:15 - सरल हिन्दी बाइबल
तब उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा, मैं तुम्हें मनुष्य के मल के बदले गाय के गोबर पर रोटी सेंकने की अनुमति देता हूं.”
अध्याय देखें
तब परमेश्वर ने मुझसे कहा, “ठीक है! मैं तुम्हें रोटी पकाने के लिये गाय का सूखा गोबर उपयोग में लाने दूँगा। तुम्हें आदमी के सूखे मल का उपयोग नहीं करना होगा।”
अध्याय देखें
तब उसने मुझ से कहा, देख, मैं ने तेरे लिये मनुष्य की विष्ठा की सन्ती गोबर ठहराया है, और उसी से तू अपनी रोठी बनाना।
अध्याय देखें
प्रभु ने मुझसे कहा, ‘अच्छा, तेरा निवेदन मुझे स्वीकार है। तू मनुष्य की विष्ठा के कण्डे के स्थान पर गाय के गोबर के कण्डे पर अपनी रोटी सेंकना।’
अध्याय देखें
तब उसने मुझ से कहा, “देख, मैं ने तेरे लिये मनुष्य की विष्ठा के बदले गोबर ठहराया है, और उसी से तू अपनी रोटी बनाना।”
अध्याय देखें
तब उसने मुझसे कहा, “देख, मैंने तेरे लिये मनुष्य की विष्ठा के बदले गोबर ठहराया है, और उसी से तू अपनी रोटी बनाना।”
अध्याय देखें