यहेजकेल 1:14 - सरल हिन्दी बाइबल वे प्राणी बिजली की चमक समान तेजी से इधर-उधर हो रहे थे. पवित्र बाइबल वे प्राणी बिजली की तरह तेजी से पीछे को और आगे को दौड़ते थे! Hindi Holy Bible और जीवधारियों का चलना-फिरना बिजली का सा था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जीवधारी बिजली की चमक के समान इधर-उधर कौंध रहे थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जीवधारियों का चलना–फिरना बिजली का सा था। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जीवधारियों का चलना फिरना बिजली का सा था। |
जब मैं प्रार्थना में ही था, तब गब्रिएल, जिसे मैं पहले दर्शन में देख चुका था, शाम के बलिदान के समय तेज गति से मेरे पास आया.
“कौन है जो छोटी बातों के दिन को तुच्छ समझता है, जबकि याहवेह की सात आंखें जो सारी पृथ्वी पर नजर रखती हैं, जब वे यह देखेंगी कि चुना हुआ चोटी का पत्थर ज़ेरुब्बाबेल के हाथ में है, तो वे आनंदित होंगी?”
जैसे बिजली पूर्व दिशा से चमकती हुई पश्चिम दिशा तक चली जाती है, ठीक ऐसा ही होगा मनुष्य के पुत्र का आगमन.
मनुष्य का पुत्र अपने स्वर्गदूतों को तुरही के ऊंचे शब्द के साथ भेजेगा, जो चारों दिशाओं से, आकाश के एक छोर से दूसरे छोर तक जाकर उनके चुने हुओं को इकट्ठा करेंगे.
मनुष्य का पुत्र अपने स्वर्गदूतों को भेजेगा, जो चारों दिशाओं से, पृथ्वी के एक छोर से आकाश के दूसरे छोर तक जाकर उनके चुने हुओं को इकट्ठा करेंगे.
क्योंकि मनुष्य के पुत्र का दोबारा आना बिजली कौंधने के समान होगा—आकाश में एक छोर से दूसरे छोर तक;