“ ‘जहां तक तुम्हारा सवाल है, हे मेरे झुंड, परम प्रधान याहवेह का यह कहना है: मैं एक भेड़ और दूसरी भेड़ के बीच, और मेढ़ों और बकरों-बकरियों के बीच न्याय करूंगा.
यहूदा 1:22 - सरल हिन्दी बाइबल जो विश्वास में अस्थिर हैं, उनके लिए दया दिखाओ, पवित्र बाइबल जो डावाँडोल हैं उन पर दया करो। Hindi Holy Bible और उन पर जो शंका में हैं दया करो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कुछ लोगों का विश्वास दृढ़ नहीं है। उन पर दया करें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उन पर जो शंका में हैं दया करो; नवीन हिंदी बाइबल जो संदेह करते हैं उन पर दया करो, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उन पर जो शंका में हैं दया करो। |
“ ‘जहां तक तुम्हारा सवाल है, हे मेरे झुंड, परम प्रधान याहवेह का यह कहना है: मैं एक भेड़ और दूसरी भेड़ के बीच, और मेढ़ों और बकरों-बकरियों के बीच न्याय करूंगा.
बड़ी अभिलाषा थी कि इस समय मैं तुम्हारे पास होता और मीठी वाणी में तुमसे बातें करता, क्योंकि तुम्हारे विषय में मैं दुविधा में पड़ा हूं.
प्रिय भाई बहनो, यदि तुम्हें यह मालूम हो कि किसी व्यक्ति ने कोई अपराध किया है, तो तुम, जो आत्मिक हो, उसे नम्रतापूर्वक सुधारो, किंतु तुम स्वयं सावधान रहो कि कहीं तुम भी परीक्षा में न पड़ जाओ.
अनंत काल के जीवन के लिए हमारे प्रभु येशु मसीह की दया की बड़ी आशा से प्रतीक्षा करते हुए स्वयं को परमेश्वर के प्रेम में स्थिर बनाए रखो.
बाकियों को आग में से झपटकर निकाल लो, दया करते हुए सावधान रहो, यहां तक कि शरीर के द्वारा कलंकित वस्त्रों से भी घृणा करो.