येहू को देखते ही यहोराम ने उससे पूछा, “येहू, क्या सब कुशल मंगल है?” येहू ने उत्तर दिया, “कैसे हो सकती है, शांति, जब राज्य में आपकी माता ईजेबेल की देखरेख में वेश्यावृत्ति और जादू-टोना फैलते जा रहे हैं?”
यशायाह 57:21 - सरल हिन्दी बाइबल मेरे परमेश्वर का वचन है, “दुष्टों के लिए शांति नहीं.” पवित्र बाइबल “दुष्ट लोगों के लिए कहीं कोई शांति नहीं है।” Hindi Holy Bible दुष्टों के लिये शान्ति नहीं है, मेरे परमेश्वर का यही वचन है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरा परमेश्वर कहता है : ‘दुर्जनों को कहीं शान्ति नहीं मिलती।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दुष्टों के लिये शान्ति नहीं है, मेरे परमेश्वर का यही वचन है।” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दुष्टों के लिये शान्ति नहीं है, मेरे परमेश्वर का यही वचन है।” |
येहू को देखते ही यहोराम ने उससे पूछा, “येहू, क्या सब कुशल मंगल है?” येहू ने उत्तर दिया, “कैसे हो सकती है, शांति, जब राज्य में आपकी माता ईजेबेल की देखरेख में वेश्यावृत्ति और जादू-टोना फैलते जा रहे हैं?”
हाय है दुष्ट पर! उनके साथ बुरा ही होगा! क्योंकि उनके बुरे कामों का फल उन्हें बुरा ही मिलेगा.
तब मैंने कहा, “मेरी मेहनत व्यर्थ ही रही; अपना बल मैंने व्यर्थ ही खो दिया. तो भी निश्चय मेरा न्याय याहवेह के पास है, मेरा प्रतिफल मेरे परमेश्वर के हाथ में है.”
शांति का मार्ग वे नहीं जानते; न उनके स्वभाव में न्याय है. उन्होंने अपने मार्ग को टेढ़ा कर रखा है; इस मार्ग में कोई व्यक्ति शांति न पायेगा.
अर्थात् इस्राएल के वे भविष्यवक्ता नष्ट हो गये, जो येरूशलेम के विषय में भविष्यवाणी करते और उसकी शांति का दर्शन देखते थे, जबकि वहां किसी भी प्रकार की शांति नहीं थी, परम प्रधान याहवेह की यह घोषणा है.” ’