पृथ्वी की छोर तक सभी मनुष्य याहवेह को स्मरण कर उनकी ओर उन्मुख होंगे, राष्ट्रों के समस्त परिवार उनके सामने नतमस्तक होंगे.
यशायाह 42:12 - सरल हिन्दी बाइबल वे याहवेह की महिमा को प्रकट करें तथा द्वीपों में उसका गुणगान करें. पवित्र बाइबल यहोवा को महिमा दो। दूर देशों के लोगों उसका यशगान करो! Hindi Holy Bible वे यहोवा की महिमा प्रगट करें और द्वीपों में उसका गुणानुवाद करें। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे प्रभु की महिमा करें, वे भूमध्यसागर के तटवर्ती द्वीपों में उसका गुणगान करें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे यहोवा की महिमा प्रगट करें और द्वीपों में उसका गुणानुवाद करें। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वे यहोवा की महिमा प्रगट करें और द्वीपों में उसका गुणानुवाद करें। |
पृथ्वी की छोर तक सभी मनुष्य याहवेह को स्मरण कर उनकी ओर उन्मुख होंगे, राष्ट्रों के समस्त परिवार उनके सामने नतमस्तक होंगे.
उस दिन तुम कहोगे: “याहवेह की प्रशंसा करो, उनके नाम की दोहाई दो; जनताओं में उनके कामों का प्रचार करो, उन्हें यह याद दिलाओ कि प्रभु का नाम गौरवान्वित है.
जब तक वह न्याय को पृथ्वी पर स्थिर न करे वह न तो निराश होगा न थकेगा. द्वीप उसकी व्यवस्था की प्रतीक्षा करेंगे.”
आवश्यक है कि आप इन्हीं गिल्टियों तथा चूहों की मूर्तियां गढ़ें, जो सारा देश को ध्वस्त कर रहे हैं. यह ज़रूरी है कि आप इस्राएल के परमेश्वर की महिमा करें. तब यह संभव है कि वह आपको, आपके देवताओं को तथा आपके देश को इस महामारी की जकड़न से विमुक्त कर दें.