जिस प्रकार एक तैराक अपने हाथों को फैलाता है, उसी प्रकार मोआब भी अपने हाथों को फैलाएगा. किंतु याहवेह उसके घमंड को चूर-चूर और उसके हाथों की कुशलता को कमजोर कर देंगे.
यशायाह 2:15 - सरल हिन्दी बाइबल समस्त ऊंचे गुम्मटों और सब शहरपनाहों पर और, पवित्र बाइबल वे अहंकारी लोग ऐसे हैं जैसे लम्बी मीनारें और ऊँचा तथा मजबूत नगर परकोटा हो। किन्तु परमेश्वर उन लोगों को दण्ड देगा। Hindi Holy Bible सब ऊंचे गुम्मटों और सब दृढ़ शहरपनाहों पर ; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ऊंची मीनारें और पक्की शहरपनाह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सब ऊँचे गुम्मटों और सब दृढ़ शहरपनाहों पर; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सब ऊँचे गुम्मटों और सब दृढ़ शहरपनाहों पर; |
जिस प्रकार एक तैराक अपने हाथों को फैलाता है, उसी प्रकार मोआब भी अपने हाथों को फैलाएगा. किंतु याहवेह उसके घमंड को चूर-चूर और उसके हाथों की कुशलता को कमजोर कर देंगे.
याहवेह उसकी दृढ़ शहरपनाह को गिरा देंगे वह उन्हें भूमि पर फेंक देंगे; उन्हें मिट्टी में मिला देंगे.
गढ़वाले शहरों के विरुद्ध और कोनेवाले प्रहरी-मीनारों के विरुद्ध वह तुरही फूंकने और युद्ध के ललकार का दिन होगा.